बुधवार, 29 अक्तूबर 2008

दोहे




दीवाली की धूम है , सजे धजे बाज़ार
बनिया मक्खी मार रहा, चोर करे व्यापार

दीवाली की हाट में , खूब चला व्यापार
झूठ नगद में बिक रहा, सच्चा बिके उधार

शेयर गिरे धड़ाम से , हो गयी हाहाकार
अरब रुपै के मालिक थे, पाये कुछेक हजार

बीबी घर में पिस रही, मना रही त्यौहार
शौहर जेवर ले गया , गया जुआरी हार

खूब पटाखे फोड़ रहे , बच्चे हैं गुलजार
पापा मन में सोच रहे , कैसे चुके उधार

दरवाजा जगमग हुआ , जगमग है संसार
घर में देखा झाँक कर,पसर रहा अंधियार

धन की देवी दे रही, सब को प्रिय उपहार
एक झपट कर ले रहा , दूजा है लाचार

आओ कुछ ऐसा करें , ऐसा हो संसार
जिसका जैसा हक़ बने,पाये उस अनुसार


तभी बनेगी दीवाली जन - जन का त्यौहार
लाभ मिलेगा सब जन को,शुभ होगा व्यवहार

4 टिप्‍पणियां:

  1. हेम दाज्यू, बहुत सही लिखा है आपने, अंत की ४ लाईना बहुत कुछ कह देती हैं। आप अपना ब्लोग ब्लोगवाणी, चिट्ठाजगत और नारद में रजिस्टर करवा लें।

    जवाब देंहटाएं
  2. आ कर के इस ब्लाग पर मन में हुआ उछाह.
    अभिव्यक्ति-नव रूप में प्राप्त करे नव राह.

    जवाब देंहटाएं
  3. हेमजी, बहुत बढ़िया दोहे लिखे हैं. मन रमा रहा।
    सफर पर आने का शुक्रिया। हमें भी यहां आकर अच्छा लगा.

    जवाब देंहटाएं
  4. sir ji , aapke dohe bahut pasand aaye .. aapke comments ke liye dhanyawad.

    vijay

    जवाब देंहटाएं