शनिवार, 4 जुलाई 2009

सवा साल की नातिन ने दिया ज्ञान

मेरी सवा साल की नातिन हमेशा खुश रहती है. उसकी खुशी, खिलखिलाहट, चंचलता और शैतानियाँ मुझे भी खुश कर देती हैं. मैं सोचता हूँ - मेरी नातिन की खुशी का राज क्या है ? क्या मेरी नातिन को मेरी तरह कोई तनाव नहीं है ? - है. जब उसको किसी शैतानी करने से रोका जाता है तो वह खीझ जाती है. तब या तो वह उस शैतानी को भूल किसी दूसरी शैतानी मैं व्यस्त हो जाती है या जोर जोर से रो- चिल्ला कर अपना रोष व्यक्त करने लगती है. अर्थात उसने अपने तनाव दूर करने के रास्ते खोज रखे हैं - या तो भूल जाओ कि कोई तनाव पैदा करने वाला कारण भी है या अपना रोष खुल कर प्रकट कर दो.

मैं अपने से तुलना करता हूँ - मैं अपने सारे तनाव अपने पास ही रखता हूँ. किसी एक को भी भूल नहीं पाता और न ही उन तनावों के खिलाफ खुल कर अपना गुस्सा निकाल पाता हूँ. ज्ञानदत्त पाण्डेय जी द्वारा बताया गया नुस्खा मुझे रास नहीं आया. नातिन के खुश रहने का दूसरा कारण छोटी-छोटी बातों में खुशी ढूंढ लेना है. जब डोर बेल बजती है, वह दरवाजे की ओर इशारा कर के और 'वो' शब्द का उच्चारण कर के बताती है- कोई आया है. दरवाजा खोलने पर जब उसके पापा खड़े मिलते हैं तो उसके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाती है. उनके हाथ से हेलमेट ले कर टेबल तक पहुंचाने और उसके बाद उनकी गोद में जाना भी उसकी खुशी का एक स्रोत है.उसको जब दो नन्हीं चूडियाँ पहनाई जाती हैं. वह खुश हो जाती है और हाथ नचा नचा के.'चूई' 'चूई' बोलती हुई अपनी चूड़ियाँ दिखाती है.

क्या मेरे पास नातिन की तरह खुश होने के छोटे छोटे कारण नहीं हैं ?- हैं. मुझे सब कुछ भूल कर खुश होना चाहिए जब मेरी बालकनी में चिड़िया आकर फुदकने लगती है, जब बारिश की बूँदें रिमझिम कर मुझे भिगोने लगती हैं, जब पत्नी के साथ बैठ कर सुकून से चाय की चुस्की ले रहा होता हूँ या परिवार के साथ बैठ कर भोजन कर रहा होता हूँ. लेकिन शायद उस समय भी मेरे मस्तिष्क में मायकल जैक्सन की मौत, रेल बजट या कार्यस्थल के तनावों को लेकर ऊहापोह चल रही होती है.

तो क्या मैं इस लिए खुश नहीं हो सकता क्योंकि मैं बच्चा नहीं बन सकता ? तभी मेरी नातिन अपनी शैतानियों के क्रम में मंदिर से श्रीमद्भग्वद्गीता का गुटका उठा कर ले आती है, मानो कह रही हो - नानाजी आपकी खुशियों का राज इसमें छुपा है.

24 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर.हम बच्चो से, पेड पोधो से, जानवरो से बहुत कुछ सीख सकते है, लेकिन हम तो सिर्फ़ लेना ओर लेना ही चाहते है जब कि असली शांति ओर सुख देने है है.
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत खूब ..जिन्दगी के फलसफे को बड़ी खूबसूरती से बयान किया आपने...

    जवाब देंहटाएं
  3. यह तो है ही - अगर आप ज्ञान लेने को अपने एण्टीना खोल कर रखते हैं तो वह अपने अनूठे ढ़ंग से आपके पास पंहुचता है।
    बच्चे उसमे बहुधा माध्यम बनते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. Vaastav me sikhne ke liye koi bhi srot chota nahin hota aur koi bhi umr badi nahin hoti.

    जवाब देंहटाएं
  5. लेकिन शायद उस समय भी मेरे मस्तिष्क में मायकल जैक्सन की मौत, रेल बजट या कार्यस्थल के तनावों को लेकर ऊहापोह चल रही होती है.

    यही तो फर्क है बच्चों और बड़ों में .....हाँ घर में गर बच्चे हों तो कुछ समय के लिए मन बच्चे सा हो जाता है ....

    जवाब देंहटाएं
  6. haan ham bachchon se bahut kuchh sikh sakte hai...aapne bahut hi sundar tarike se hame bataya ..isake liye aap badhai ke patr hai....

    जवाब देंहटाएं
  7. सीखने की कला अगर दिल में हो तो हम किसी से भी सीख सकते है । बच्चो से सीख सकते है...अपने आस पास से सीख सकते है । पशु से सीख सकते है । दिक्कत यह है कि अब लोगो के पास वक्त नही है । अच्छा लिखा है शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  8. dajyu kabhie kabhie naan le yes kar jaain ki thul thul dekun meieey re jaani !!

    जवाब देंहटाएं
  9. सच कहा........... कभी बच्चा बन कर रह सकें तो मज़ा आ जाए ........

    जवाब देंहटाएं
  10. bachchoN ki kisi bhi adaa se bahut kuchh seekhne ko mil sakta hai....
    aapka zindgi ke prati nazariyaa saraahneey hai.
    badhaaee .
    ---MUFLIS---

    जवाब देंहटाएं
  11. ाज कुछ इस तरह की ही सोचें मन मे आ रही थीं कि आपकी पोस्ट पर पहुँच गयी बिलकुल सही बात है जीने के लिये बस इक छोटी सी मुस्कान चाहिये अगर आप सही ढंग से जीना चाहते हं तो जरूर डूँड सकते हैं मिलेगी भी बहुत प्रेरक अभव्यक्ति है आभार्

    जवाब देंहटाएं
  12. Adaraniiya Hem Ji,
    Pahali bar apake blog par aayaee hoon.lekin pahalii hee post padh kar bahut achchhaa laga.ham bachchon ke madhyam se unke karyon men bhee apanee khushee talash sakate hain.
    shubhakamanayen.
    Poonam

    जवाब देंहटाएं
  13. ham bachho se bahut kuchh seekh sakte hai. kisi ne sach hi kaha hai ki hame apna bachpana kabhi nahi tyagna chahiye,,khush rahne ka mul mantra yahi hai

    जवाब देंहटाएं
  14. Oho to Hem ji aap natin ke saath bachpan bhee je rahe they..:)

    baal man ka javaab
    nahi...
    anjane main bhee kitna kuch kah sikha jate hain

    Saadar !

    जवाब देंहटाएं
  15. जिंदगी के फलसफे को आपने बखूबी समझा है।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary-TSALIIM & SBAI }

    जवाब देंहटाएं
  16. ब्लॉग पर आने का बहुत बहुत धन्यवाद |सिखने के लिए हमारे पास ही सब कुछ है बस नजरिया चाहिए जो आपने बडे जतन से निकाललिया है .छोटी सी गुडिया को प्यार और आशीर्वाद |
    आपका आभार जो इसे व्यक्त किया हम bhiअपने तनाव दूर कर सके |

    जवाब देंहटाएं
  17. ाआदरणीय हेम जी,
    आपने तो बहुत पते की बात लिखी है ……। हम कुछ समय के लिये बच्चा बन कर या अपने बचcपन के दिनों को याद कर भी तनावमुक्त हो सकते हैं।
    हेमन्त कुमार

    जवाब देंहटाएं
  18. सचमुच सीखने की कोई उम्र नहीं होती ओर माध्यम तो कुछ भी हो सकता है....मनुष्य, पेड-पौधे,पशु-पक्षी इत्यादि कुछ भी.बस, सिर्फ मस्तिष्क की खिडकी खुली रहनी चाहिए.....

    जवाब देंहटाएं
  19. बहुत बढ़िया लिखा है आपने! सही में सिर्फ़ बड़ों से ही हमें जानकारी नहीं मिलती बल्कि बच्चों से भी काफी चीजें सिखने को मिलती है!

    जवाब देंहटाएं
  20. क्या मेरे पास नातिन की तरह खुश होने के छोटे छोटे कारण नहीं हैं?
    पाण्डेय जी, सबसे बड़ा कारण तो वह स्वयं ही है. इतनी प्यारी बच्ची के नाना को तो हमेशा ही सुख-सागर में सराबोर होना चाहिए.

    जवाब देंहटाएं
  21. Hi,

    Thank You Very Much for sharing this intersting article here.

    Somnath

    जवाब देंहटाएं
  22. bahut badhiya likha hai....aatma khush ho gayee....mann khush karne ke liye innocent posts hi bahut hain...

    iss khushnuma post ke liye bahut aabhaar

    जवाब देंहटाएं