धार्मिक कट्टरपंथ सामान्यतः अच्छी दृष्टि से नहीं देखा जाता | लेकिन यदि धर्मग्रंथों की अच्छी बातों का कट्टरता से पालन किया जाय तो इस प्रकार की कट्टरता मानव कल्याण ही करेगी |
हजारों वर्ष पूर्व ही हमारे ऋषि मुनियों ने महसूस कर लिया था कि समाज में स्त्री शक्ति का सम्मान ही नहीं होना चाहिए अपितु उसे पुरुष की अपेक्षा श्रेष्ठ भी माना जाना चाहिए | सद्यः संपन्न नवरात्र पर्व इसी तथ्य की ओर इंगित करता है | मातृ शक्ति का पूजन और कन्या पूजन की परम्परा संभवतः समाज में नारी को आदर का स्थान देने के लिये ही की गयी थी | इस लिहाज से वे ऋषि मुनि नारी सशक्तीकरण के प्रवर्तक थे |
किन्तु व्यवहार में देखा जाता है कि हिन्दू समाज में ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित नारी की श्रेष्ठता का सम्मान नहीं किया जा रहा है | यदि हिन्दू समाज नारी-श्रेष्ठता को हिन्दू धर्म का अनिवार्य अंग मान कर कट्टरता से उसका पालन करे तो यह कट्टरता श्रेयस्कर ही होगी |
हजारों वर्ष पूर्व ही हमारे ऋषि मुनियों ने महसूस कर लिया था कि समाज में स्त्री शक्ति का सम्मान ही नहीं होना चाहिए अपितु उसे पुरुष की अपेक्षा श्रेष्ठ भी माना जाना चाहिए | सद्यः संपन्न नवरात्र पर्व इसी तथ्य की ओर इंगित करता है | मातृ शक्ति का पूजन और कन्या पूजन की परम्परा संभवतः समाज में नारी को आदर का स्थान देने के लिये ही की गयी थी | इस लिहाज से वे ऋषि मुनि नारी सशक्तीकरण के प्रवर्तक थे |
किन्तु व्यवहार में देखा जाता है कि हिन्दू समाज में ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित नारी की श्रेष्ठता का सम्मान नहीं किया जा रहा है | यदि हिन्दू समाज नारी-श्रेष्ठता को हिन्दू धर्म का अनिवार्य अंग मान कर कट्टरता से उसका पालन करे तो यह कट्टरता श्रेयस्कर ही होगी |
अच्छी बातों के लिये कट्टरपन्थी बना जा सकता है, जैसे अनुशासन।
जवाब देंहटाएंबिलकुल सही बात सामने रखती पोस्ट .... प्रवीण जी की बात से भी सहमत हूँ....
जवाब देंहटाएंबढ़िया लगा यह मुलायम कट्टरपंथ!
जवाब देंहटाएंइतनी गंभीर पोस्ट पर टिपण्णी करना आसान काम नहीं है कम से कम मेरे जैसे low profile bloger के लिए, लेकिन पाण्डेय जी जहां तक मैं समझता हूँ ऋषियों- मुनियों के जमाने में हमारे समाज में महिलाओं कि दशा ठीक नहीं थी और उन्हें सम्मान और सुरक्षा कि आवश्यकता थी लेकिन अब हालात बदल रहे हैं आज कि महिला जानती है कि कैसे सम्मान और सुरक्षा हासिल किया जा सकता है , और यदि सम्मान कि ही आप बातें करते हो तो सिर्फ हिन्दू महिला ही क्यों ? अर्थात सिर्फ हिन्दू ही क्यों जागे ? सम्मान ही करना है तो क्यों न हम मानवता का सम्मान करें ?..........
जवाब देंहटाएंइस बार पोस्ट का शीर्षक भी कुछ क्रन्तिकारी सा प्रतीत होता है ,
एक धीर-गंभीर पोस्ट हेतु आभार .
ना कोई श्रेष्ठ ना कोई हीन ! सब बराबर ! सबका सम्मान समान !
जवाब देंहटाएं"जागो हिन्दू जागो - कट्टरपंथी बनो" हिन्दू समाज में ऋषि मुनियों द्वारा प्रतिपादित नारी की श्रेष्ठता का सम्मान नहीं किया जा रहा है |
जवाब देंहटाएंकाश ऐसी कट्टरता आ जाती |
@ भाकुनी जी मैं आपकी बातों से सहमत नहीं हूँ जिन माताओं का हम सम्मान करते हैं नवरात्र मनाते हैं उन्हें ही ले लीजिये जब उन्हें सम्मान दिया होगा तभी आज तक हम उन्हें भूले नहीं | उसके बाद पहले जितने महान हमारे ऋषि मुनि होते थे उतनी ही सम्मानित हमारी ऋषिकाएं होती थीं |
लोपामुद्रा,अपाला, घोषा,गार्गी,कात्यायनी, ब्रह्मवारी,गायत्री, सीता, सावित्री, दमयंती, तो कुछ वे नाम है जिन्हें थोडा बहुत हम जैसे सभी लोगों ने सुना है | जिनका अध्ययन अधिक होगा, वे, हो सकता है इससे आधिक जानते हों |
@ P S BHAKUNI जी, आपकी शंका का समाधान शंकर फुलारा जी ने कर दिया है | आप महिलाओं की दुर्दशा की जो बात कर रहे हैं, वह ऋषि- मुनियों के काल के बहुत बाद की बात है | लेख नवरात्र के सन्दर्भ में लिखा गया है ,इस लिए हिन्दुओं को सम्बोधित किया गया है | हिन्दू नवरात्र में कन्या को पूजते हैं | अर्थात उसे पूज्य मानते हैं | इस लिए उसे श्रेष्ठ माना जाना चाहिए |
जवाब देंहटाएं@ ali जी, चूंकि हिन्दू नवरात्र में कन्या को पूजते हैं | इस लिए हिन्दुओं द्वारा उसे पुरुष के समान नहीं ,पुरुष से श्रेष्ठ श्रेष्ठ माना जाना चाहिए |
संसद में विधेयक पास होने भर की देर है। फिर कट्टरता पर अमल होते देर नहीं।
जवाब देंहटाएंहजारों वर्ष पहले ही कबीर , मनु व् तुलसी जैसे संत स्त्री को मति हरने वाली कह गए हैं ....
जवाब देंहटाएंकन्या पूजन के बाद भी स्त्री कितना सम्मान पा पाती है भला ....?
आपकी बात से पूर्णतः सहमत हूँ ... अगर कट्टरवाद से समाज ठीक हो सके तो जरूर होना चाहिए .... आपको और पूरे परिवार को दीपावली की मंगल कामनाएं ...
जवाब देंहटाएंऩारी को एक तरप तो देवी कहा जाता है और दूसरी और उससे समाज में दुय्यम दर्जे के नागरिक सा व्यवहार होता हे । एससे तो अच्छा है कि उसे देवी नही इन्सान ही समझें और बराबरी से व्यवहार करें ।
जवाब देंहटाएं