बुधवार, 31 दिसंबर 2008

प्रिये कहो ना..........

तुमने मेरे उर की सूनी वीणा को झंकृत कर डाला
तुमने मेरे मन की ऊसर बगिया को सिंचित कर डाला.
तुमने ही तो मुझ मूरख को सरस प्रेम का पाठ पढ़ाया
फ़िर क्यों छीन लिया मुझसे,तुमने यह प्याला, ओ मधुबाला.

मैं तो तट पर बैठा,सागर की लहरों को ही गिनता था
उन लहरों में खो कर मैं अपने प्रिय को देखा करता था
तुमने पार लगाने का कह, मुझको नैया पर बिठलाया
फ़िर क्यों आज डुबोया मुझको, मैं क्या तेरा अरि लगता था?

मैं डूबा हूँ, तुम उतराते, जाओ पैरो, पार लगो ना
मेरा तो अब ह्रास हुआ है, जाओ मुझसे दूर, बचो ना.
किंतु सोचता हूँ यह मन में, तुम सुख से रह पाओगे क्या?
पछताओगे नहीं कभी क्या, इस करनी पर प्रिये, कहो ना.

22 टिप्‍पणियां:

  1. bade bhai, mere blog par apni har nai rachna ka link awashya dijiyega, bahut achcha laga padhkar

    जवाब देंहटाएं
  2. नए साल में आपकी और भी कई बेहतरीन रचनाएं पढने मिलें । नए साल की मुबारकबाद ।

    जवाब देंहटाएं
  3. Beloved Hemji
    Your poems,stories are very interesting and message oriented.
    Wish you a very happy new year 2009 with a lot of fame in your life.

    जवाब देंहटाएं
  4. achhi rachna hai....
    mubaarakbaad........

    NAV VARSH KI SHUBH KAMNAAYEI

    ---MUFLIS---

    जवाब देंहटाएं
  5. नव वर्ष मंगल मय हो
    आपका सहित्य सृजन खूब पल्लिवित हो
    प्रदीप मानोरिया
    09425132060

    जवाब देंहटाएं
  6. ऐसा व्यक्ति जो कहता हो कि मै डूब जाऊं तुम पार उतर जाओ ,वो यदि छोड़ कर चला जाता है तो वह सुख से कैसे रह पायेगा

    जवाब देंहटाएं
  7. बहोत ही बढ़िया लिखा है आपने खयालात बहोत है बढ़िया गढे है,सुंदर अभिब्यक्ति है इसमे ..
    ढेरो बधाई ...


    अर्श

    जवाब देंहटाएं
  8. नव वर्ष मंगलमय हो
    बढ़िया लिखा है

    जवाब देंहटाएं
  9. sir...maine bhajan ko hi likh diya hai !! yeh bhajan Swami Satyamitranand ji ka hai...ye youtube par bhi available hai !

    जवाब देंहटाएं
  10. तुमने मेरे उर की सूनी वीणा को झंकृत कर डाला
    तुमने मेरे मन की ऊसर बगिया को सिंचित कर डाला.
    तुमने ही तो मुझ मूरख को सरस प्रेम का पाठ पढ़ाया
    फ़िर क्यों छीन लिया मुझसे,तुमने यह प्याला, ओ मधुबाला.


    सुंदर अभिब्यक्ति ....

    नए साल की मुबारकबाद ......

    जवाब देंहटाएं
  11. हेम जी
    नमस्कार

    आपने सच कहा , यदि हम पिछली बुराइयों और कमियों को मुड़ कर देखें और उनकी पुनरावृति के प्रति सजग रहें तो उद्देश्य की प्राप्ति और सफलता में संदेह की कोई गुंजाइश ही नहीं रहेगी
    आपका
    विजय

    जवाब देंहटाएं
  12. पढ़कर अच्छा लगा. प्यार की श्रंखला भी बड़ी रोचक रही.

    जवाब देंहटाएं
  13. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  14. भाई साहब, कविता बहुत बढ़िया लगी, मन को छू गई .बरबस ही ये पंक्तिया याद आ गई -
    " इस पार प्रिये तुम हो मधु है , उस पार न जाने क्या होगा.''

    देबिया

    जवाब देंहटाएं
  15. सुंदर अभिब्यक्ति है
    नव वर्ष मंगल मय हो

    जवाब देंहटाएं
  16. abhivakti
    aur
    padaankan ki
    niraali shaili se ru ba ru hua

    जवाब देंहटाएं
  17. मैं तो तट पर बैठा,सागर की लहरों को ही गिनता था
    उन लहरों में खो कर मैं अपने प्रिय को देखा करता था

    सुंदर पंक्तियाँ, बच्चन जी की याद आ गयी

    जवाब देंहटाएं
  18. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए, अलविदा २००८ और
    2009 के आगमन की हार्दिक शुभकामनायें स्‍वीकार करे,
    Welcome to the Cg Citizen Journalism
    The All Cg Citizen is Journalist"!

    जवाब देंहटाएं
  19. हेम जी
    आपका ये प्रयास सार्थक और अनुकरणीय है.
    अच्छा लगा आपके द्बारा चयनित श्रेष्ठ पंक्तियों को पढ़कर.
    आपके साथ ही साथ उन कवियों का भी आभार जिन्होंने ये लिखा है
    - विजय

    जवाब देंहटाएं