भारतीय संस्कृति के दो पर्व - पितृ पक्ष और क्षमा पर्व मुझे प्रभावित करते हैं। आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के 'डे'(वेलेंटाइन डे, फादर्स डे आदि) मनाने वाले माडर्न लोगों को भी पितृ पक्ष से परहेज नहीं होना चाहिए । यह दिवंगतों की याद में मनाया जाने वाला दिवस ही नहीं पूरा पक्ष है। यह हमारी संस्कृति का एक उजला पक्ष है हमने पूरा एक पखवाड़ा दिवंगतों की याद को समर्पित किया है। आलोचक यह भी कह सकते हैं कि मृत व्यक्ति का श्राद्ध करने की अपेक्षा जीवित माता-पिता की सेवा करना अधिक युक्ति संगत है. मेरा मत है कि जिस प्रकार जीवित व्यक्ति के प्रति अपने पूरे दायित्व निभाने चाहिए उसी प्रकार मृत व्यक्ति को भी समुचित तरीके से याद किया जाना चाहिए. पितृ पक्ष दिवंगतों को याद करने का ही पर्व है.
इस पर्व का सबसे उजला पक्ष 'तर्पण' है, जिसे अनेक लोग केवल पितृ पक्ष में ही नहीं वरन पूरे वर्ष अपने नित्य कर्म में शामिल रखते हैं. तर्पण में श्रद्धांजलि स्वरूप दिया जाने वाला जल मृतात्मा को मिलता है या नहीं यह तर्क और विवाद का विषय हो सकता है, लेकिन उसमें निहित भावनाएं अवश्य अनुकरणीय हैं –
( मेरे द्वारा दिए गए जल से) नदियाँ. पर्वत, सागर, वनस्पति, औषधि, मनुष्य, राक्षस, पिशाच और पूरे ब्रहमांड में मेरे द्वारा दिया जल ग्रहण करने योग्य सभी जन तृप्त हों.
यह मृतकों को दी जाने वाली अत्यंत विनम्र श्रद्धांजलि है.
इसी प्रकार की विनम्रता प्रर्दशित करने वाला एक अन्य पर्व जैन समाज द्वारा मनाया जाने वाला क्षमा पर्व है -
मेरे द्वारा जाने या अनजाने में किये गए किसी कृत्य से आपको दुःख पहुंचा हो तो उसके लिए मैं हृदय से क्षमाप्रार्थी हूँ.
इन दोनों ही पर्वों की भावनाओं को सभी को आत्मसात करने की जरूरत है. इन पर्वों को अन्य धर्मावलम्बी भारतीय भी अपने तरीके से मना लें तो कोई बुराई नहीं.
पाण्डेय जी
जवाब देंहटाएंसादर वन्दे!
बहुत ही उपयोगी पोस्ट लिखी है आपने, अगर हम अपनी वास्तविक परम्पराओं को आत्मसात करें तो इसमे सबके लिए बराबर याद व सेवा की भावना जागृत होगी जिसकी वर्त्तमान में बहुत ही आवश्यकता है.
रत्नेश त्रिपाठी
पाण्डेय जी नमस्कार.
जवाब देंहटाएंआप का लेख पढ कर मुझे बहुत कुछ मिलता है, यह सब बाते हमे यहां पुछनी पडती है, लेकिन जब से आप का लेख पढना शुरु किया तब से बहुत सी बाते पता चल गई है.लेकिन इस के संग एक सवाल
आप का धन्यवाद
जो नालायक बेटा ओर बेटी अपने माता पिता के जीते जी उन की सेवा तो दुर इज्जत नही कर सकता, मरने के पश्चचात करेगा ?? ओर अगर करेगा तो क्या उस के माता पिता की आत्मा उसे स्वीकार करेगी ?
पुरखों को याद करना अच्छी बात है लेकिन इस पक्ष के साथ जो कर्मकांड जुड़ गया है वह ठीक नही है । गरीब लोग अपना पेट काटकर भी इन कर्मकांडों को पूरा करते हैं यह कहाँ तक उचित है ?
जवाब देंहटाएंहेम भाई जैसियाराम ,
जवाब देंहटाएंआप लिखत हौ ......
”आधुनिक समय में विभिन्न प्रकार के 'डे'(वेलेंटाइन डे, फादर्स डे आदि) मनाने वाले माडर्न लोगों को भी पितृ पक्ष से परहेज नहीं होना चाहिए ।” पर यह आप कह किससे रहे हैं? यही आलेख आप अंग्रेजी में लिखें और वह भी ऐसी अंग्रेजी मे जो यहाँ के तथा-कथित अंग्रेजी दाँ लोगों के पल्ले न पडे़ , केवल उन्ही लोगो के पल्ले पडे़ जो उपहार और ग्रीटिन्गस के बाज़ारों को संचालित करते है ,देखिये तुरन्त अरबों के बाज़ार को कब्जियावे कै खातिर तनिकौ देर न करिहें और इकरे परचार मा लग जहियें। उअर उन्कै समझाये ई तथा-कथित आधुनिक लोग तुरन्तै समझ जाहियें ! वेलेन्टाइन डे का उदाहरण सामने है ,परन्तु वहाँ पर कुछ उलटबांसी भि है ; उसे ज्यदामशहूर तथाकथित हिन्दु रुढ़वादियों ने परसिधी दिला दी ,इन की गदहापच्चीसी से ‘वेलेन्टाइन’ का एक दिन हमरे पूरे मदनोत्सव जो वसन्त पञ्चमी से लै कै फ़गुआ ले पूरे ग्यारह दिनन कै त्योहार बाए, पै भारी पड़ गये । अरे गधों तुम दुसरन कै माल कै बुराई करै कै बदे आपन माल कै खासियत बताय कै उह्का परसिध करा ! इन सभै का प्राचीन कालकै मदनोत्सव के वररन पढ़ैका चाही ,अरे ई ससुरे अधुनिकता वादी काउन खेतै कै मुरई होयेँ , बड़े-बडे़ नग्नतावादीयो भी लजाय जायेन । यही बात हमरे पितॄपख और उनके ”फ़ादर” डॆ काहे हमरि पराम्परा कै बहुत से उत्सवों के बदे कही जाय सकत है । सही परचार परसार से यहाँ लै हुइ सकत है कि वे हमार त्योहार ,उत्सव,और परम्परयें हमसे भी ज्यदा जोर-शोर से मनवे लग जायें ! जरा उन्हे उस पाश्चात जगत को अपनी मान्यताओं ,परम्पराओंऔर पर्वों के पीछे के उस समाजिक और उससे भी ज्यादा प्राकृतिक-वैग्यानिक सत्य या ‘कन्सेप्ट’ को सही ढंग से समझाईये तो ; उसके बाद, उनके “वैचारिक उतिष्ठ ” पर जीवित रहने और उससे उर्जा पाने वाले यहाँ के तथाकथित पूर्वोल्लिखित लोग भी उसे सर-माथे लगायेंगे जरा अपने माल का प्राचार उस साबुन केस्टाईल म करातो जेहमा कहा जात है ,“ उस की कमीज मेरी कमीज से उजली क्योँ ? कहा जातहै ;आप अपने प्र्चार मा ई कहा मेरि कमीज तेरी कमीज से उजली काहे ,जानत हौ काहे बदे ? क्योँ कि .........”आगे पाठक गण खुद समझ दार हैं ।
"इन दोनों ही पर्वों की भावनाओं को सभी को आत्मसात करने की जरूरत है. इन पर्वों को अन्य धर्मावलम्बी भारतीय भी अपने तरीके से मना लें तो कोई बुराई नहीं."
जवाब देंहटाएंबहुत उपयोगी पोस्ट लगाई है, आपने।
बधाई!
एक वर्ष मुझे श्राद्ध-पक्ष का बिल्कुल ध्यान न था। उस दौरान एक रात मेरे बाबाजी स्वप्न में आये और पूरी विविधता से भरा था स्वप्न। कई सालों बाद आये थे स्वप्न में।
जवाब देंहटाएंबाद में पता चला श्राद्ध पक्ष का तो अहसास हुआ कि पितर भी याद करते हैं इस समय अपनी संतति को। उनका दाह संस्कार मैने ही किया था।
Pandey ji shraad paksh me pitron ki yad karaane ke liye dhanyaavaad.
जवाब देंहटाएंजो सृष्टि में आया है, वह कहीं न कहीं विद्यमान भी है। आना या जाना तो प्रक्रिया है। हमारी श्रद्धांजली, नमन उन्हें उसी भाव, समर्पण से प्राप्त भी होते हैं, जिससे हम उन्हें प्रेषित करते हैं।
जवाब देंहटाएंउपयोगी पोस्ट। शुक्रिया।
मेरा मत है कि जिस प्रकार जीवित व्यक्ति के प्रति अपने पूरे दायित्व निभाने चाहिए उसी प्रकार मृत व्यक्ति को भी समुचित तरीके से याद किया जाना चाहिए. पितृ पक्ष दिवंगतों को याद करने का ही पर्व है.
जवाब देंहटाएंसहमत हूं आपसे !!
जिस प्रकार जीवित व्यक्ति के प्रति अपने पूरे दायित्व निभाने चाहिए उसी प्रकार मृत व्यक्ति को भी समुचित तरीके से याद किया जाना चाहिए. पितृ पक्ष दिवंगतों को याद करने का ही पर्व है.......
जवाब देंहटाएंउपयोगी पोस्ट। शुक्रिया........
अतिउपयोगी पोस्ट.
जवाब देंहटाएंहार्दिक बधाई.
सत्यता का उजागर भाई ज्ञानदत्त जी ने अपनी टिपण्णी में कर मुहर तो लगा ही दी है.
चन्द्र मोहन गुप्त
जयपुर
www.cmgupta.blogspot.com
दोनों ही बातों पर आपसे पूरी तरह सहमत हूँ. हमें भी घर से दूर रहने पर भी कोई न कोई पुरखा पितृ पक्ष शुरू होने से पहले ही इसकी याद दिला ही जाता है.
जवाब देंहटाएंsahi kaha aapne is tarah ke parvon se aatmshudhi hoti hai.... to parhej kyon ....?
जवाब देंहटाएंदोनों ही पर्वों की भावनाओं को सभी को आत्मसात करने की जरूरत है. इन पर्वों को अन्य धर्मावलम्बी भारतीय भी अपने तरीके से मना लें तो कोई बुराई नहीं.
जवाब देंहटाएंसुन्दर विचार !!
"मेरा मत है कि जिस प्रकार जीवित व्यक्ति के प्रति अपने पूरे दायित्व निभाने चाहिए उसी प्रकार मृत व्यक्ति को भी समुचित तरीके से याद किया जाना चाहिए. पितृ पक्ष दिवंगतों को याद करने का ही पर्व है."
जवाब देंहटाएंआप ने एकदम दुरुस्त फ़रमाया है......
Dajyu pelag,
जवाब देंहटाएंkaafi dina.n baad tumar blog main aaiyen...
padh ber dukh lago...
kaise humar sanskriti ki junk lagun laag go?
lekin prashn kar ber ke ni hol humuki iki bachunak liji le prayas karun padol.
dajyu namaskar.. jankaari bhal laagi...........
जवाब देंहटाएंhmare purano me aur hmare purvajo ne bhut soch smjhkar hi hmare riti rivajo ko sthapit kiya hai .
जवाब देंहटाएंparntu inko shrdhha se mnaya jay andhvishvas aur aadmbar ya dikhave se nhi .
aapne tarpn ke mhtv ko bhut hi shi dhang se btaya hai .achi post ke liye dhnywad .
दोनो ही पर्व विशेश और महत्वपूर्ण हैं इन्हें श्रद्धा भाव से सब को मनाना चाहिये बहुत सार्थक आलेख है आभार्
जवाब देंहटाएंहाँ यह पितरों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का एक मौका है ! हमारे श्रेष्ठ सुनहले नियमों में से एक !
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइन दोनों ही पर्वों की भावनाओं को सभी को आत्मसात करने की जरूरत है. इन पर्वों को अन्य धर्मावलम्बी भारतीय भी अपने तरीके से मना लें तो कोई बुराई नहीं.
जवाब देंहटाएंAapki baat se sahmat hoon.
अभी मैं बहुत छोटा हूँ अपना पक्ष रखने के लिए, क्या कह सकता हूँ?
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया लिखा है आपने! सभी लोगों को सारे त्यौहार बड़े आनंद के साथ मनाना चाहिए! आपके पोस्ट के दौरान अच्छी जानकारी भी प्राप्त हुई! नवरात्री की हार्दिक शुभकामनायें!
जवाब देंहटाएंसहमत हूं आपसे !!
जवाब देंहटाएंinspiring
जवाब देंहटाएं